हाल ही में शाहरुख खान की ग्लैमरस बेटी सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इससे पहले सुहाना खान का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। सिर्फ अभी नहीं सुहाना खान जब-जब मीडिया के सामने आती हैं उन्हें मीडिया की अच्छी-खासी अटेंशन मिलती है, शायद यही वजह है कि सुहाना से जुड़ी कोई भी तस्वीर या वीडियो झट से वायरल हो जाता है।
[VIRAL..सुहाना खान की ऐसी फोटो हुई वायरल..देखकर आप भी कहेगे..OH MY GOD]
जहां एक तरफ सारा अली खान और जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में रास्ता बना चुकी हैं वहीं सुहाना खान अभी तक ऐसी खबरों से भी दूर हैं लेकिन उनकी स्टारडम किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। पिछले दिनों कई पार्टीज में सुहाना खान के ग्लैमरस अवतार ने लोगों को न सिर्फ चौंकाया बल्कि उनकी खूबसूरती की तारीफें करने पर भी मजबूर किया।
suhana-khan-glamours-avatar-always-attract-media-attention
स्टारडम के मामले में सुहाना अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती हैं। वे जिस पार्टी में भी पहुंच जाती हैं सारा लाइमलाइट उनपर ही चला जाता है। आगे तस्वीरों में सुहाना के ग्लैमरस अंदाज को देखकर आप भी इस बात से सहमत हो जाएंगे-
खूबसूरत
सुहाना खान की हाल फिलहाल में ही ये तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं और साथ ही स्टाइलिश भी।
हमेशा सिंपल
सुहाना बाकी स्टार किड्स की तरह पार्टी करते या हमेशा दोस्तों के साथ घूमते फिरते नजर नहीं आती हैं और शायद इसलिए ही वो बाकियों से अलग है।
ग्लैमरस अंदाज
सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज मीडिया को काफी पसंद है।
स्टाइलिश..स्मार्ट..
खूबसूरत सुहाना खान अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं।
हमेशा अलग अंदाज
सुहाना खान अब बड़ी हो गई हैं और शाहरुख खान कई बार बोल चुके हैं कि वो सुहाना को भी पढ़ाई के लिए लंदन ही भेज देंगे।
ग्लैमर से हटके
अगर ग्लैमर और स्टाइल से हटके बात करें तो सुहाना खेल में भी चैंपियन हैं। उन्हें भी पापा की तरह फुटबॉल खेलना बेहद पसंद है।
मीडिया की फेवरिट
शाहरूख खान के तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम.. मीडिया के फेवरिट हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर आते ही यह वायरल हो जाते हैं।
क्यूट
कोई शक नहीं कि यहां सुहाना काफी क्यूट दिख रही हैं।
थम जाती हैं निगाहें
सुहाना खान जब ऐसे अंदाज में पहुंचती है तो हर कोई देखता रह जाता है।
बॉलीवुड में डेब्यू
बात करें सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू की तो इसपर शाहरुख खान पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि उनके बच्चे बॉलीवुड में डेब्यू लेना भी चाहें तो भी उन्हें पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी
No comments:
Post a Comment