इस फोन की खसियत इसका 13MP सेल्फी कैमरा है। इस सेल्फी कैमरा में AI ब्यूटी मोड भी दिया गया है। इस मोड को स्मार्ट सेल्फी का नाम दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध है। इसकी सेल 20 जनवरी से ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यम से सुरु होगी।
इसका डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो का है। हैंडसेट में 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक MT6763T चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन इसमें हाइब्रिड सिम स्लॉट सेटअप दिया गया है। इसका मतलब इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग से सेटअप नहीं दिया गया गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर का ना होना एक बड़ी कमी है।
भारत में इस फोन की कीमत 10999 रुपये से शुरू है। इसके 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत 10999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14999 रुपये है। दोनों फोन हॉनर की फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सेल 21 जनवरी को 12 बजे से शुरू होगी। अगली दो सेल 22 और 23 जनवरी को होगी। भारत में यह फोन ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और ग्रे कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
हॉनर 9 लाइट ड्यूल-सिम(नैनो) स्मार्टफोन है। यह कंपनी के लेटेस्ट EMUI 8.0 पर एंड्रॉयड 8.0 पर कार्य करता है। फोन में 5.65 इंच फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसका डिस्प्ले 18:9 अस्पेक्ट रेश्यो का है। इसमें ओक्टा कोर HiSilicon Kirin 659 SoC प्रोसेसर के साथ 3GB और 4GB रैम वैरिएंट उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment